बीजेपी में शामिल होने के बाद कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी कारण कांग्रेस और राहुल गांधी पर टिप्पणी करती रहती हैं. अपने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ कुर्सी को महत्व देते हैं. उन्हें सिर्फ कुर्सी का मोह है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी टोटल मेस हैं और उनके पास कोई विजन नहीं है. उनका व्यवहार भी सही नहीं है.
बता दें कि इनदिनों कंगना रनौत की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
राहुल सिर्फ कुर्सी के लिए सोचते हैं
कंगना रनौत ने इंदिरा और राहुल गांधी के बीच तुलना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं का रास्ता बिल्कुल अलग है. राहुल गांधी के पास कोई ठोस विचार नहीं है. राहुल गांधी की इंदिरा गांधी से तुलना करना सिर्फ एक मजाक है. वह सिर्फ कुर्सी के लिए सोचते हैं. वो हर बार अपनी विचारधारा बदलते हैं.
बीजेपी ने कंगना को किया आगाह
कुछ दिनों पहले बीजेपी ने कंगना को अगाह किया है कि उन्हें पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए अनुमति नहीं है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.”
बीजेपी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.
इमरजेंसी फिल्म की स्टार कास्ट
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रानौत ने लीड रोल निभाया है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाली है. यह मूवी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर नजर आएंगे. अशोक छाबड़ा ने मोरारजी देसाई की भूमिका निभाई है. श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाया है. महिमा चौधरी भी फिल्म का हिस्सा हैं और वह इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी पुपुल जयकर के किरदार में दिखेंगी. वहीं, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ‘इमरजेंसी’ फिल्म में जगजीवन राव के किरदार में दिखेंगे.