केबीसी-16 सेट पर कंटेस्टेंट ने कहा- एक अनमैरिड महिला बोझ होती है.. सुनते ही बिग बी ने कहा- महिलाएं बोझ नहीं हैं…

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन लेकर अमिताभ बच्चन आ गए हैं. इस फेमस क्विज शो ने अब तक कई लोगों के सपनों को पूरा किया. लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले शो केबीसी में बिग बी अक्सर अपने दिल की बातें लोगों से शेयर करते हैं. हाल ही में केबीसी 16 के नए एपिसोड में कृष्णा सेलुकर नाम के कंटेस्टेंट पहुंचे. इंजीनियरिंग कर चुके कृष्णा ने बताया कि उनकी नौकरी कोविड-19 महामारी के दौरान चली गई.

अपनी भावुक कहानी को बताते हुए कृष्णा ने अपनी स्थिति की तुलना एक अविवाहित महिला से करते हुए कहा, ‘अगर मैं कहूं कि बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, एक उमर होने के बाद बेरोजगार लड़के उतना ही बोझ हो जाता है’.

महिलाएं बोझ नहीं हैं

कृष्णा की ये बात बिग बी को पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें टोकते हुए समझाया- महिलाएं बोझ नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘एक बात बतायें आपको. लड़की जो है न, वो बोझ कभी नहीं बन सकती. बहुत बड़ी शान होती है महिला’. एक्टर की ये बात सुनते वहां बैठे सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी.

सबसे ज्यादा मेहनत करती हैं गृहिणी

केबीसी के नए प्रोमो वीडियो में अमिताभ कहते हैं- ‘अक्सर महिलाएं जो नौकरी नहीं करते वो ये बताने में संकोच करती हैं कि वो गृहिणी हैं’. बिग बी ने कहा, ‘जो गृहिणी हैं न उनसे ज्यादा काम और मेहनत कोई और कर नहीं सकता. वो सबसे ज्यादा मेहनत करती हैं. पूरा घर संभालती है, पति को संभालती हैं, खान-पीना-बच्चों को संभालती हैं और इंतजार करती हैं रात तक जब तक पति न आ जाए, बच्चे सो न जाए तब तक वह खुद खाना नहीं खातीं’.