सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फेमस क्विज शो केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं. केबीसी 16 को होस्ट करने के दौरान बिग बी अक्सर अपने दिल की बातों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि कभी वह 8 लोगों के साथ एक कमरे में गुजारा किया करते थे. दरअसल, केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह पुणे में 8 लोगों के साथ एक सिंगल रूम में रहता है तब अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें यह सुनकर आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि वह खुद भी कभी 8 लोगों के साथ रहा करते थे.
अमिताभ बच्चन ने किया संघर्ष के दिनों को याद
अमिताभ बच्चन ने कहा, “8 लोग एक कमरे में? 8 से हमे इतना ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ. हम अपने कॉलेज से पढ़ाई करके नौकरी ढूंढने निकले तो हम कोलकाता गए. वहां किसी तरह से नौकरी मिल गई 400 रुपये महीने के. वहां पर भी सर हम जहां रह रहे थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे. बहुत मजा आता था. हम लोग 8 थे और पलंग दो था. जमीन पर सोना पड़ता था. आपस में खुश रहते थे. आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा और बिस्तर पर रहेगा.”
सात हिंदुस्तानी से डेब्यू
कोलकाता में नौकरी करने के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में हाथ आजमाया और कई रिजेक्शन के बाद उन्हें सात हिंदुस्तानी फिल्म (1969) से डेब्यू किया था. भले ही यह फिल्म फ्लॉप रही हो, लेकिन इसके बाद बिग बी की किस्मत और कठिन मेहनत के दम पर कई सुपरहिट फिल्में दी और आज अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक व शहंशाह जैसे की उपाधियों से नवाजा गया है.