हेमा कमेटी रिपोर्ट पर एक्ट्रेस समांथा ने भी दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर तेलंगाना सरकार से की खास अपील

हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद कई मॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई शर्मनाक हरकत को शेयर किया. यौन शोषण के आरोप में घिरी मलयालम इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं. मॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ होने वाले यौन शोषण के खुलासे पर हर कोई हैरान है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. अब इस मामले में समांथा रुथ प्रभु का स्टेटमेंट आया है.

समांथा ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए तेलंगाना सरकार से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामलों की सब कमेटी रिपोर्ट सब्मिट करने की अपील की है.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हम महिलाएं, हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत करती हैं और केरल में डब्ल्यूसीसी के प्रयासों की सराहना करती हैं, जिसने इन घटनाओं के खुलासे का रास्ता बनाया. डब्ल्यूसीसी से हिंट लेकर द वॉयस ऑफ वुमेन, टीएफआई (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में महिलाओं के लिए 2019 में हेल्पलाइन ग्रुप बनाया गया था. हम तेलंगाना सरकार से यौन उत्पीड़न पर पेश की गई उप समिति की रिपोर्ट को पब्लिश करने की अपील करते हैं, जो सरकार को महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और पॉलिसी लागू करने में मदद कर सकता है.

समांथा रुथ प्रभु वर्कफ्रंट

समांथा रुथ प्रभु, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ‘सिटाडेल: ‘हनी बनी’ में नजर आएंगी, जो कि 7 नवंबर को रिलीज हो रही है. राज और डीके की एक्शन से भरपूर वेब सीरीज “सिंटाडेल: हनी बनी” में समांथा की जोड़ी वरुण धवन के साथ बनेगी.

ये शो अंतरराष्ट्रीय सीरीज “सिंटाडेल” का भारतीय वर्शन है, जिसे रूसो बंधुओं ने बनाया है. सीरीज के इंटरनेशनल वर्शन में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिकाओं में थे. “सिंटाडेल: हनी बनी” को 90 के दशक की पृष्ठभूमि में पर आधारित एक दमदार जासूसी एक्शन सीरीज के रूप में फिल्माया गया है, जिसमें एक्शन के साथ प्यार भी शामिल है.