मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के शोषण पर रजनीकांत ने दिया अजीब रिएक्शन, बोले- ‘मैं कुछ नहीं जानता’

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. कई महिला कलाकारों ने यौन उत्पीड़न और आय में असमानता जैसे मुद्दों का जिक्र किया है, जिसे सुनकर हर कोई सदमे में है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई एक्ट्रेस को यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है. वहीं स्वरा भास्कर से लेकर मोहनलाल जैसे दिग्गज एक्टर्स ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इसमें मेगास्टार रजनीकांत भी शामिल हो चुके हैं, लेकिन रजनीकांत ने जो कमेंट किया उसे सुनकर हर कोई सकते में पड़ गया.

मुझे इस मामले के बारे जानकारी नहीं

दरअसल, चेन्नई एयरपोर्ट पर जब रजनीकांत से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोषण की जांच के लिए हेमा कमेटी जैसी एक कमेटी गठित करने के बारे में पूछा गया. ये सवाल सुनकर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. क्षमा कीजिए.’

बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कई एक्टर और डायरेक्टर पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मनियन पिल्ला राजू, अभिनेता जयसूर्या और अडावेला बाबू पर मामले दर्ज हो चुके हैं.

समांथा ने किया हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस समांथा ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए तेलंगाना सरकार से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामलों की सब कमेटी रिपोर्ट सब्मिट करने की अपील की.