मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर 1 सितंबर को फायरिंग का मामला सामने आया है. एपी ढिल्लों के दो ठिकानों पर हमला हुआ. लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो पर गोली चलवाई. इस गैंग ने पंजाबी सिंगर को धमकी देते हुए कहा कि ये फायरिंग सलमान खान संग उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह से हुआ है.
लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को सलमान खान से दूरी बनाए रखने और अपनी हद पार न करने की धमकी दी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
इस घटना के बाद सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वह सुरक्षित हैं. घर पर हुई फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों ने पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग भी सुरक्षित हैं. मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपका सपोर्ट ही सब कुछ है. मैसेज के लास्ट में लिखा, “सभी को शांति और प्यार.”
कुछ महीने पहले ही सलमान खान के घर पर भी ऐसी ही फायरिंग हुई थी जिसके पीछे भी लॉरेंस विश्नोई गैंग का ही हाथ था. हाल ही में एपी ढिल्लो और सलमान खान का एक म्यूजिक वीडियो “ओल्ड मनी” रिलीज हुआ था. इस वीडियो के कुछ हफ्ते बाद ही सिंगर के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल कनाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. भाईजान की सिकंदर में मशहूर अभिनेता सत्यराज भी हैं. ‘बाहुबली’ में कटप्पा के नाम से मशहूर हुए सत्यराज इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे. एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड और साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग जारी है.