लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले शो केबीसी सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन, केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं. शो में देश के कौने-कौने से लोग आते हैं जो अपने नॉलेज के दम पर लाखों और करोड़ों की प्राइज मनी जीतते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के लेटेस्टेट एपिसोड में आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी वाडिवा आए. गांव में अपने माता-पिता के साथ खेत में काम करने के बावजूद बंटी ने पढ़ाई करना नहीं छोड़ा और उन्हें अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत केबीसी में आने का मौका मिला. अपनी बुद्धि और ज्ञान के दम पर उन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती है, लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वह अटक गए.
क्या था 1 करोड़ के लिए सवाल?
सवाल था-
1948 में बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने ‘द स्टैग’ नामक कलाकृति के लिए इनमें से कौन सा पुरस्कार जीता था?
A- पाइथागोरस प्राइज
B- नोबेल प्राइज
C- ओलंपिक मेडल
D- ऑस्कर मेडल
कंटेस्टेंट ने नहीं लिया रिस्क
केबीसी 16 के कंटेस्टेंट को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. अगर वह रिस्क लेते तो उनकी 50 लाख रुपये की प्राइज मनी से 3 लाख 20 हजार रुपये कट जाते. इसलिए, कंटेस्टेंट ने गेम क्विट करने का फैसला किया. इस फैसले को अमिताभ बच्चन ने सराहा और उनसे अनुमानित जवाब पूछा. जिसके बाद कंटेस्टेंट ने पाइथागोरस बताया, जो गलत था. बिग बी ने सही जवाब ओलंपिक मेडल बताया. उन्होंने जानकारी दी कि 1948 में लंदन में आयोजित ओलंपिक में कला प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं, जहां चिंतामणि सिल्वर मेडल जीता था.