साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई की थी. कुछ वक्त पहले फिल्म के मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए बॉर्डर 2 के रिलीज डेट से पर्दा उठाया था, जिसमें सनी देओल कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है.”
अब बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन के बाद दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो चुकी है. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “फौजी दिलजीत दोसांझ का बॉर्डर 2 की बटालियन में स्वागत है.” वैसे पिछले दिनों सनी ने वरुण धवन का ऐसे ही स्वागत किया था. वीडियो के बैकग्राउंड में यह डायलॉग सुनाई पड़ता है, ‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर, झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं’
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट
‘बॉर्डर 2’ का डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे. अनुराग को साल 2019 में आई अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. ‘बॉर्डर 2’ जे.पी. दत्ता की अवॉर्ड विनिंग फिल्म है. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी बॉर्डर की कहानी
बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और सनी देओल ने इसमें राजस्थान के लोंगेवाला में हुई लड़ाई दिखाई गयी थी. सनी देओल (Sunny Deol) ने भारतीय सेना के मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी कि भूमिका निभाई थी. फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त बॉर्डर फिल्म को बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाए थे.