जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो रही है. एक के बाद एक करके फिल्म के कई पोस्टर लोगों के सामने आ चुके हैं. वैसे हाल ही में फिल्म का गाना ‘दाऊदी’ रिलीज किया गया, जिसमें जाह्नवी कपूर की जूनियर एनटीआर के साथ केमस्ट्री काफी पसंद की गई.
इन सबके अलावा, अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. अब फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने नए लुक को शेयर करते हुए फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
देवरा के पोस्टर में जूनियर एनटीआर, काले रंग के ट्रेडिशनल कपड़े में दिख रहे हैं. गुस्से में लाल दिखे एक्टर के हाथों में कुल्हाड़ी भी है और उनके आंखों में काजल लगा है. जूनियर एनटीआर के इस नए लुक को देखकर लग रहा है कि यह एक्शन सीन का पोस्टर है. फिल्म के इस पोस्टर में उन्होंने देवरा के ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई है. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार 10 सितंबर को जारी किया जाएगा.
Celebrate today 🔥
Conquer in a couple of days ❤️Face your fears head on from September 10th with #DevaraTrailer 💥#Devara #DevaraOnSep27th pic.twitter.com/jowyODJPXB
— Devara (@DevaraMovie) September 7, 2024
फिल्म देवरा के अलावा जाह्नवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आएंगी. वैसे हाल ही में जाह्नवी की फिल्म उलझ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया था. वैसे एक के बाद एक करके रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. फिल्म देवरा से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.