जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर से सजी फिल्म देवरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस ट्रेलर में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आए हैं. तो वहीं जूनियर एनटीआर का दमदार एक्शन इस ट्रेलर को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. देवरा के इस ट्रेलर में एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस और खून-खराबा सब देखने को मिला है. 2.39 सेकेंड का ट्रेलर वीडियो ये इशारा कर रहा है कि ये एक शानदार मसाला फिल्म होने वाली है.
ट्रेलर की शुरुआत ऐसे लोगों के एक समूह से होती है जिनसे हर कोई डरता है. जब एक व्यक्ति दूसरे से पूछता है कि वे कौन हैं? तो वह सैफ अली खान के करेक्टर के नेतृत्व वाले गिरोह के बारे में बात होती है: ‘कोई जाति नहीं थी, कोई धर्म नहीं. डर एक ऐसी चीज थी, जिसे वे कभी नहीं जानते थे’. ट्रेलर में आगे चेतावनी देता है ‘ये बहुत लंबी कहानी है. खून से समंदर को लाल कर देने वाली कहानी. हमारे देवरा की कहानी.’
सैफ का किरदार देवरा का जिक्र करते हुए कहता है, ‘जब तक आप मौजूद हैं, हम तेरा कहा मानेंगे देवरा.’ ट्रेलर में समुद्री तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली और निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है, जो संमदर में गलत काम करने वालों के लिए मौत का अवतार है, जिससे सभी लुटेरे डरते हैं. ट्रेलर में देवरा का सामना कुछ ऐसे लोगों से होता है, जो उसे खत्म करना चाहते हैं, जिसके लीडर सैफ अली खान हैं.
वहीं ट्रेलर में देवरा के बेटे वरदा को भी दिखाया गया है, जो बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखता है यानी फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल देखने को मिलेगा. वहीं ट्रेलर के कुछ सीन में जाह्नवी कपूर की भी झलक देखने को मिलती है.
फिल्म देवरा को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म जनता गैराज का निर्देशन किया था. 300 करोड़ के मेगा बजट में तैयार हुई फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट्स में बनी है. इसका पहला पार्ट 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.