पिता अनिल मेहता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- हमारा परिवार गहरे सदमे में है..

बीते बुधवार यानी 11 सितंबर को मलाइका के पिता अनिल मेहता ने कथित तौर पर अपने घर के छठे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस की जांच के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीमारी की वजह से उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. पिता की मौत की खबर सुनते ही मलाइका अरोड़ा मुंबई पहुंची और सीधे अपने पिता के घर गईं.

मलाइका ने लिखा इमोशनल पोस्ट

इस दौरान का मलाइका ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा-‘हमारे पिता अनिल मेहता के चले जाने से हम सब बहुत दुखी हैं. वह एक सौम्य-समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. उनके चले जाने से हमारा परिवार गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं. हम आपके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.’

आज होगा अंतिम संस्कार

अनिल मेहता का आज अंतिम संस्कार होगा. सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में पूरे रीति रिवाज के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. लेकिन अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि 62 साल अनिल मेहता को आखिरी ऐसी क्या परेशानी थी, जो उन्होंने अपनी जान दे दी?

क्या थे आखिरी शब्द

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. उन्होंने बातचीत में कहा था, ‘मैं बीमार हूं और अब थक चुका हूं…’

मर्चेंट नेवी में ऑफिसर थे अनिल

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल का जन्म पंजाब के फजिल्का जिले में हुआ था. पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अनिल, मर्चेंट नेवी में ऑफिसर भी रहे थे. उन्होंने मलयालम क्रिश्चिन धर्म से ताल्लुक रखने वालीं जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी, जिससे उनको दो बेटियां हुईं, जिनके नाम मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद अरोड़ा परिवार पर गहरे सदमे में है.