कंगना रनौत के बाद अब ‘नेपोटिज्म’ पर रकुल प्रीत सिंह ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कई फिल्में गंवाई…

एक बार फिर से नेपोटिज्म का जिन्न वापस आ चुका है. कंगना रनौत के बाद अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के मुद्दे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि नेपोटिज्म के कारण उन्होंने कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा.

मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुईं हूं

रकुल ने खुलासा करते हुए बताया कि मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुईं हूं. मेरे भी हाथों से भाई-भतीजावाद के चलते कई फिल्में निकली हैं. लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं, जो इसका रोना लेकर बैठी रहूं. मैंने हार नहीं मानी और लगातार काम की तलाश की और इसे करती रही. मुझे लगता है कि मैं शायद उन मूवीज के लिए बनी ही नहीं थी, लेकिन अब मुझको उनका बिल्कुल भी अफसोस नहीं होता है और मैं नए काम के अवसर के लिए खुद को तैयार रखती हूं.

रकुल का वर्कफ्रंट

हाल ही में रकुल को कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में देखा गया था. इस फिल्म के अलावा, एक्ट्रेस अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 में भी लीड रोल निभाती दिखेंगी. भूषण कुमार और लव रंजन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल अगले साल 1 मई 2025 को रिलीज होगी. ‘दे दे प्यार दे’ की तो साल 2019 में बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे लव रंजन ने लिखा और अकीव अली ने निर्देशित किया था. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

बता दें कि रकुल ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म यारियां से बॉलीवुड में एंट्री की थी. वैसे रकुल साउथ की कई बड़ी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी संग शादी की है.