कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट करते हुए शो की रिलीज डेट बताई थी. अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है. 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले शो में इस बार फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स तक गेस्ट बनकर आने वाले हैं.
सेलेब्स के अलावा क्रिकेटर्स भी आएंगे नजर
रिलीज हुए शो के ट्रेलर में आलिया भट्ट और वेदांग रैना से लेकर ‘देवरा’ स्टार्स जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की झलक देखने को मिली. इसमें भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, आकाशदीप और सूर्य कुमार यादव भी नजर आए हैं. यानी इस बार कपिल के शो में खूब सारी मस्ती देखी जाएगी.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के ट्रेलर में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को बाहुबली के राजमाता और कटप्पा के रूप में दिखाया गया है. वहीं इस ट्रेलर में कीकू शारदा को आलिया भट्ट के ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ वाले किरदार में देखा जा सकता है. इसके अलावा, ‘देवरा’ के स्टारकास्ट से कपिल, मजेदार टास्क करवाते दिख रहे हैं.
इब्राहिम को आमिर खान की सुननी चाहिए
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के ट्रेलर के आखिरी में कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा कि क्या उनका बेटा इब्राहिम उनकी बात सुनता है? इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया. कपिल पूछते हैं,”पिछले दिनों आमिर खान हमारे शो पर आए थे. वो कहते हैं यार मेरे खुद के बच्चे मेरी सुनते नहीं हैं. मुझे लगता है इब्राहिम भी अभी फिल्मों में आ रहे हैं, आपकी सुनते हैं वो?”
इसके जवाब में सैफ अली खान कहते हैं, “मुझे लगता है कि उन्हें आमिर की सुननी चाहिए.” इस टिप्पणी पर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा सहित सभी लोग हंस पड़ते हैं. बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन में आमिर खान ने बताया था कि “मेरे बच्चे मेरी सुनते ही नहीं हैं यार.”