साल 2021 की पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को दुनियाभर के लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन क्या आपको मालूम है कि नेटफ्लिक्स के ये कोरियन सीरीज बॉलीवुड फिल्म लक की कॉपी है? यह हम नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर सोहम शाह कहना है. दरअसल, शोहम ने आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स ने 2009 में आई इमरान खान और श्रुति हासन स्टारर उनकी ‘लक’ के ब्लूप्रिंट की नकल की है.
टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे के दस्तावेजों में कहा गया है कि स्क्विड गेम जो 2021 में प्रीमियर होने पर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई, वो इमरान खान, श्रुति हासन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘लक’ की नकल है.
नेटफ्लिक्स ने सोहम शाह के दावे का किया खंडन
‘लक’ में गेम में हिस्सा लेने वालों को सर्वाइवल के लिए संघर्ष करना पड़ता है. नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर सोहम शाह के इस दावे का खंडन किया है कि ‘स्क्विड गेम’ ने उनकी फिल्म ‘लक’ की नकल की है. नेटफ्लिक्स ने कहा, “इस दावे में कोई दम नहीं है. ‘स्क्विड गेम’ को ह्वांग डोंग ह्युक ने बनाया और लिखा था. हम सोहम के दावे का विरोध करते हैं और अपने पक्ष पर अडिग हैं.
कब रिलीज होगी स्क्विड गेम 2
नेटफ्लिक्स के अनुसार ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा. फिलहाल, लोग बेसब्री से सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
क्या है लक की कहानी?
बॉलीवुड फिल्म ‘लक’ की कहानी एक अंडरवर्ल्ड सरगना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया भर से उन लोगों को अपनी टीम में शामिल करता है जो लक के धनी हों. इन लकी लोगों से वह कई खतरनाक गेम खिलवाता है जिसमें एकदूसरे को मारने के अलावा कई ऐसे गेम शामिल होते हैं, जिनमें लक की जरूरत होती है. हर एक टास्क के दौरान इन लकी लोगों को खूब सारे पैसे इनाम में दिए जाते हैं. फिल्म में संजय दत्त, इमरान खान, श्रुति हासन, मिथुन चक्रवर्ती, डेनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्राशी रावत जैसे कलाकार हैं.