‘रोटी तो देते हैं लेकिन…’ बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ये जो हीरो लोग होते हैं वे महिलाओं का…

बॉलीवुड की ‘पंगा क्विन’ व बीजेपी सांसद कंगना रनौत को अपने बेबाक बयान के लिए जाना जाता है. पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में गेस्ट बनकर आई कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री की स्थिती के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं का शोषण होता है.

हीरो लोग महिलाओं का शोषण करते हैं

न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुए कंगना ने कहा, ‘आपको पता है कि ये जो हीरो लोग होते हैं महिलाओं का शोषण कैसे करते हैं. ये लोग महिलाओं को मैसेज करके घर डिनर पर बुलाते हैं, घर पर आकर धमकाते हैं. मुझे अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर कई बार रेप की धमकियां मिली हैं. इन धमकियों से पता चलता है कि कि हम महिलाओं की इज्जत नहीं करते और फिल्म इंडस्ट्री भी कोई अलग नहीं है. कॉलेज ब्वॉयज महिलाओं पर कमेंट करते हैं. हीरोज भी ऐसे ही हैं, वो कोई अलग नहीं हैं. वर्कप्लेस पर उनके साथ क्या होता है ये हम सभी जानते हैं.’

कंगना ने याद की सरोज खान की बात

बातचीत के दौरान कंगना ने सरोज खान का एक पुराना बयान याद दिलाया, जिसमें उनसे फिल्म इंडस्ट्री में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने कहा था, “बलात्कार तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं’. फिल्म इंडस्ट्री में हमारी बेटियों की यही स्थिति है.”

इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी है फिल्म

कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई नई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, पहले यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है.

कंगना की ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी कंगना ने अपने हाथों में लिया है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में हैं और अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में हैं. महिमा चौधरी का भी अहम रोल है.