बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. मोस्ट एलिजबल बैचलर सलमान अभी तक कुंवारे हैं. वैसे उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन इनमें ऐश्वर्या राय के साथ उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा. इस एक्स कपल को 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म, ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि कुछ सालों के बाद, 2002 में एक्टर के अपमानजनक व्यवहार की वजह से इनता रिश्ता टूट गया था. इसके बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की है और अब वे एक बेटी आराध्या की मां भी हैं.
हम दिल दे चुके सनम के वक्त करीब आए सलमान और ऐश्वर्या
वैसे इससे पहले सलमान, सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में थे. हाल ही में सोमी अली ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ अनसुने किस्से शेयर किए. हाल ही में जूम से बातचीत में सोमी अली ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता कैसे परवान चढ़ा. अभिनेत्री ने बताया कि हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी और उन्होंने सलमान को फोन किया था, लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया.
सलमान ने नहीं उठाया मेरा फोन
सोमी ने कहा, “शूटिंग चल रही थी जब मैंने सलमान को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर मैंने संजय लीला भंसाली को फोन किया और उन्होंने कहा, ‘वह अभी आपसे बात नहीं कर सकते क्योंकि वह एक शॉट में हैं. अगर वह एक शॉट में है, तो आप इसे डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे हैं? आप मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं?’ मेरे इस लॉजिक को सुनकर भंसाली को समझ नहीं आया कि वे क्या कहें.”
सलमान के जिम में आने लगीं थी ऐश्वर्या
बाद में ऐश्वर्या राय, सलमान के जिम में आने लगीं, जहां हम रह रहे थे. सलमान और मैं गैलेक्सी के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे, जहां हमारा जिम भी था.”
सोमी अली ने कहा, “हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. मुझे अंदर के नौकरों से जानकारी मिल रही थी जो मेरी साइड लेते थे. मैं समझ गई थी उनका रिश्ता कुछ ऐसा था जो खिलने वाला था. मुझे पता था कि मेरे जाने का समय आ गया है.”
सलमान खान और ऐश्वर्या राय कथित तौर पर 2002 में अलग हो गए और उसके बाद फिर कभी साथ काम नहीं किया. 2012 में सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सलमान के साथ ब्रेकअप के बारे में बात की. उन्होंने कहा,”मैं इस पर बात नहीं कर सकती. इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती.”