अमर कौशिक की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा. ‘वो इन्फ्लूएंसर है, अपना फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता है’ लेकर ‘अब इसको आईएएस घोषित कर दो’ तक कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिसे सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. हॉरर-कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी लोगों को एक बार फिर से एंटरटेन करने में सफल हुई है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बावजूद इसे लोगों का प्यार मिल रहा है.
फिल्म ने एनिमल, पठान, गदर 2, बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल, संजू और पीके समेत कई ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पछाड़ दिया है. 2018 में आई स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.
600 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘स्त्री 2’
स्त्री 2 की कमाई के बारे में बात करें, तो हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने छठे वीक के शनिवार को 3.80 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रविवार को फिल्म के बिजनेस में उछाल देखने को मिला है. ‘स्त्री 2’ ने संडे को 5.32 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ अब ये मूवी 604.22 करोड़ कमा चुकी है. बीते दिन नेशनल सिनेमा डे के मौके पर स्त्री की टिकट 99 रुपये कर दी गई थी. इस वजह से भी फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ.
View this post on Instagram
क्या है स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.
IT'S 600 PAAR… #Stree2 creates HISTORY as the *first #Hindi film* to achieve this milestone… From metros to non-metros, multiplexes to single screens and urban centres to mass markets, #Stree2 is an OUTRIGHT WINNER across the board.
It would be premature to predict the… pic.twitter.com/NpNgNfEPiY
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2024
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है. इस हॉरर कॉमेडी के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई थी. लेकिन ये दोनों ही फिल्में ‘स्त्री 2’ के आगे बेदम साबित हुई हैं.