बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह अपने किसी बयान को लेकर चर्चा में नहीं हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने सपा नेता फहाद अहमद से शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फहाद से शादी करने से पहले वह खौफ में थीं. उनके मन में डर था जो बार-बार फहाद संग शादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर रहा था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने अपने दिल की सुनी और फहाद से शादी की.
कैसे हुई फहाद से मुलाकात
इस बात का खुलासा स्वरा ने अमृता राव और आरजे अनमोल के शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने बताया की फहाद से उनकी मुलाकात मुंबई में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी.
मुझे समाज का डर था
एक्ट्रेस ने आगे बताया ‘हम दोनों ये मानने को तैयार नहीं थे कि हम दोनों के बीच कुछ हो सकता है, लेकिन हमारे आस-पास मौजूद लोग समझ चुके थे कि हमारे बीच कुछ तो है.’ स्वरा ने कहा, ‘एक समय आया जब मुझे समाज का डर लगने लगा. मैं वो इंसान नहीं हूं जो सोचे कि समाज क्या सोचेगा, लेकिन उस वक्त मुझे परिवार और दोस्तों के बारे में सोचने लगी कि वो क्या बोलेंगे.
एक्ट्रेस ने आगे अपने सबसे बड़े डर का बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे डर था कि मैं फहाद से शादी करूंगी, तो मुझे बॉलीवुड वाले पार्टियों में नहीं बुलाएंगे. समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा था. मैं धर्मनिर्पेक्षता के नारे लगा रही थी और दूसरी तरफ मेरे दिमाग में ये सब चल रहा था.
अंकल ने कराया फहाद के प्रति प्यार का एहसास
स्वरा ने बताया कि इन सब चीजों के लेकर फिर उन्होंने अपने चाचा से बात की और फिर समझ आया कि फहाद ही उनकी पसंद है. उन्होंने एक उदाहरण देकर पूछा कि क्या अगर तुम्हारे सामने कोई ऐसा बंदा आता है जिसमें वो सारी खूबियां होंगी जो तुम्हें चाहिए तो क्या तुम उसे चुनोगी? इस पर स्वरा ने फटाक से मना कर दिया. यही वो मोमेंट था जब उन्हें फहाद के प्रति अपने प्यार का अहसास हुआ. फिलहाल, कपल अब एक बेटी के माता-पिता हैं.