किसी भी फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड में भेजा जाना गर्व की बात होती है. भारत की तरफ से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया है, लेकिन अब बॉलीवुड की एक और मूवी का इस लिस्ट में नाम शामिल हो गया है. खबर है कि रणदीप हुड्डा की ‘स्वतंत्र्या वीर सावरकर’ को ऑस्कर के लिए चुना गया है. साल 2024 में रिलीज की गई थी. फिल्म में वीर सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था, उनकी दमदार एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था.
फिल्म को ऑस्कर 2025 में चुने जाने की जानकारी संदीप सिंह ने दी, जो कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘इस हौंसला अफजाई के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद करता हूं. ये सफर शानदार रहा. हम हर किसी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इस राह में इस तरह से सपोर्ट किया.’
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने खूब मेहनत की यहां तक कि अपना 26 किलो वजन भी कम किया. रोल में फिट बैठने के लिए वह सिर्फ बादाम बटर और नट्स वाली डायट पर निर्भर रहते थे. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इस बायोग्राफिकल फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
फिल्म में एक्टिंग के अलावा वह इसके निर्देशक, सह-निर्माता और राइटर भी हैं. फिल्म दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज की गई थी, सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे ने प्रभावित किया है.