रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. कॉप यूनिवर्स की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में अजय देवगन तीसरी बार बाजीराव सिंघम के रूप में दिखेंगे. एक्शन से भरपूर सिंघम अगेन इस दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं फैंस अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेलर कब होगी रिलीज व स्टारकास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 3 अक्टूबर, 2024 को जारी कर सकते हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. कुछ वक्त पहले अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह सिंघम अगेन में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.
बता दें कि साल 2011 में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म से काजल अग्रवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद इसकी सीक्वल फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में करीना कपूर ने काजल अग्रवाल को रिप्लेस कर दिया था.
भूल भुलैया से होगा क्लैश
वहीं इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की भूल भुलैया 3 भी रिलीज होगी यानी इसका क्लैश रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होगा. वैसे साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ही जलवा रहा है. अब ये देखना मजेदार होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्याद चलती है.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
रेड 2 के अलावा, सन ऑफ सरदार 2 अगले साल रिलीज होगी. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन, साल 2024 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी, इसके अलावा, दे दे प्यार दे, टोटल धमाल और गोलमाल 5 भी है.
सन ऑफ सरदार 2
अगर सन ऑफ सरदार 2 के बारे में बात करें, तो अजय देवगन के अलावा फिल्म में विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म एक फुल ऑन फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी.
12 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार में संजय दत्त ने सोनाक्षी सिन्हा के बड़े भाई का किरदार निभाया था, जिनसे अजय देवगन शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा का हाथ मांगने की कोशिश करते हैं. फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. वहीं इस फिल्म सलमान खान कैमियो रोल में दिखे थे.