साल 2024 कई बिग स्टार्स के लिए सही नहीं रहा. कई मेगा बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लागत तक नहीं निकाल पाईं. लेकिन इस बीच मुंज्या, स्त्री 2 और अब देवरा ने शानदार कमाई करते हुए कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का जलवा अब भी बरकरार है. वहीं 27 सितंबर को रिलीज हुई जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा को क्रिटिक्स के अलावा लोगों का भी प्यार मिल रहा है.
अगर कमाई के बारे में बात करें, तो हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली स्त्री 2 अब 600 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म अपने 7वें वीक में है और पहली बार इसकी कमाई करोड़ों से घटकर लाख में पहुंची है यानी स्त्री 2 को देवरा से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिलहाल, स्त्री 2 ने 47वें दिन 85 लाख की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 616.51 करोड़ का रहा.
#Stree2 collects less than ₹ 1 cr for the first time in seven weeks… However, the business is expected to pick up from this evening [Tuesday], thanks to the national holiday tomorrow [#GandhiJayanti].
[Week 7] Fri 1.09 cr, Sat 2.20 cr, Sun 2.75 cr, Mon 85 lacs. Total: ₹… pic.twitter.com/iIc85FVeDl
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2024
अगर देवरा की कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म के हिंदी वर्शन ने पहले दिन 7.95 करोड़, दूसरे दिन 9.50 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 12.07 करोड़ कमाए, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई घटकर सिर्फ 4.40 करोड़ का रहा. इस तरह फिल्म ने अपने खाते में कुल 33.92 करोड़ जमा किए.
ALL SET FOR A SUCCESSFUL RUN… The #JrNTR-starrer #Devara comfortably passes the crucial Monday test, with a strong performance in mass circuits driving its business.
The numbers are expected to increase this evening [Tuesday], as the national holiday tomorrow [#GandhiJayanti]… pic.twitter.com/IMJ2Kf7SoG
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2024
देवरा की कहानी
देवरा की कहानी समंदर और समंदर किनारे बसे चार गांवों की है जहां के लोग समगलरों के लिए समंदर से उनका माल निकालते हैं. इन्हीं में हैं देवरा यानी जूनियर एनटीआर और भैरा यानी सैफ अली खान, लेकिन जब देवरा को ये पता चलता है कि इस सामान में अवैध हथियार हैं, तो वो सबको ये काम करने से रोकता है और समंदर का रक्षक बन जाता है. लेकिन भैरा को तो ये काम करना है और फिर शुरू होती है एक जंग, इसी जंग की कहानी देखने आपको सिनेमाघरों मे जाना पड़ेगा. फिल्म में कई दमदार एक्शन हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.