बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी तस्वीरें कुछ दिनों पहले वायरल हुई थीं, लेकिन इस बीच ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर सुर्खिंयों में हैं. दरअसल, पत्नी सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक लंबे वक्त से सबा को डेट कर रहे हैं. पार्टी हो या कोई इवेंट ऋतिक के साथ सबा अक्सर दिखाई पड़ती हैं.
ऋतिक ने सबा संग पोस्ट की एनिवर्सरी पोस्ट
लेकिन इस बीच ऋतिक ने सबा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे इनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई. दरअसल, मंगलवार को ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबा के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर और तारीख 1-10-2024.
View this post on Instagram
ऋतिक के इस कैप्शन को पढ़कर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हो. या फिर हो सकता है कि ये तारीख वो है जब दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया हो. फिलहाल, इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. वैसे दोनों अक्सर अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
ऋतिक का वर्कफ्रंट
हाल ही में ऋतिक रोशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह वॉर 2 की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. फिल्म में ऋतिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज होगी. वहीं खबरों की मानें तो ऋतिक, धूम 4 में भी नजर आएंगे, लेकिन अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है.