गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, गोली लगने की सभी थ्योरी पर लोगों को किया ‘खामोश’

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा को 1 अक्टूबर को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे और भगवान से उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे. फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी इस घटना को सुनकर काफी परेशान थे. इस हादसे के बाद डेविड धवन तुरंत उनसे मिलने पहुंचे. वहीं भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी गोविंदा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचीं. गोविंदा का हालचाल लेने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा भी अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल से वापस लौटने के बाद शॉटगन ने लोगों की उस थ्योरी पर बात की, जो मिस फायर के बाद बन रही थी.

गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात की और कहा, ‘वह स्थिर हैं, उनकी हालत अच्छी है…यह एक दुर्घटना थी. दुर्घटनाओं में कोई शक-शुबहा नहीं होता…ये महज इत्तेफाक था. एक्सीडेंट हुआ और एक्सीडेंट का कोई एक्सप्लेनेशन नहीं होता, कैसे हुआ, क्यों हुआ, ऐसे नहीं होता, वैसे होता, एक्सीडेंट था…घटना घटी और उसकी वजह से अस्पताल आए और जल्द से जल्द अच्छे हाथों में इलाज हुआ. अब पूरे होशो-हवास में हैं, तंदुरुस्त हैं, अच्छे से मिल रहे हैं लोगों से, मेरा ख्याल है एक दो दिन में वो अपने घर लौट जाएंगे. कुशल-मंगल है सब.’

मिस फायर के चलते बुलेट उनके पैर में लगी

जानकारी के अनुसार, एक्टर व शिव सेना लीडर गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख ही रहे थे कि अचानक बंदूक उनके हाथ से गिर गई और मिस फायर के चलते बुलेट उनके पैर में जा लगी. इससे उन्हें अपनी ही बंदूक से गोली लग गई.

पर्दे से दूर हैं गोविंदा

गोविंदा ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा बाबू’, ‘राजाजी’, ‘पार्टनर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है. गोविंदा को बड़े पर्दे पर आखिरी बार पहलाज निहलानी द्वारा निर्देशित ‘रंगीला राजा’ (2019) में देखा गया था. फिलहाल, एक्टर काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.