‘स्वच्छता भी उतनी जरूरी है, जितनी की आजादी’, गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर कंगना रनौत ने लोगों से की अपील

आज 2 अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दो पोस्ट किए. अपने पहले पोस्ट में कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लाल बहादुर शास्त्री की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है, ‘देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं. धन्य हैं भारत मां के ये लाल. जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत् शत् नमन.’

वहीं एक्ट्रेस ने गांधी जयंती के मौके पर लोगों को स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. वीडियो पोस्ट में कंगना ने कहा- ‘स्वच्छता भी उतनी जरूरी है, जितनी की आजादी. महात्मा गांधी जी की जयंती पर, उनके इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी. इस गांधी जयंती पर स्वच्छा अभियान की थीम है स्वभाव स्वच्छा और संस्कार स्वच्छता . यही हमारे भारत वर्ष की सही मायने में सपत्ति है, धरोहर है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी कंगना

फिल्म में कंगना, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी. खास बात यह है कि फिल्म को कंगना खुद डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े सहित कई कलाकार शामिल हैं. श्रेयस तलपड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है, जबकि अनुपम खेर ने नेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है. दिवंगत सतीश कौशिक भी पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के रूप में दिखाई देंगे.

बैन करने की उठी थी मांग

बता दें कंगना की फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर को देखने के बाद से ही इसके बैन करने की मांग उठने लगी थी. फिल्म के रिलीज को लेकर कई सिख संगठनों ने का विरोध किया था और दावा किया कि ये फिल्म उनके समुदाय को नकारात्मक रूप में पेश करती है.

रिलीज में देरी से नुकसान

कंगना रनौत ने ‘द बॉम्बे जर्नी विद मैशेबल इंडिया’ के एक एपिसोड में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर इंडस्ट्री की चुप्पी पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म बनाई, लेकिन मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई स्पोर्ट नहीं मिला. मैंने दूसरे निर्माताओं के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस की है. रिलीज में देरी से सभी को नुकसान होगा. मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’