नागा-सामंथा पर बयान देकर बुरी फंसीं कोंडा सुरेखा, आलोचना के बाद सफाई देते हुए कहा- अंदरूनी सूत्रों पर…

तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की वजह बीआरएस नेता केटी रामा राव हैं. अब  इस विवादित बयान के कारण आलोचना का सामना कर रहीं कोंडा सुरेखा ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका कमेंट गलत था और फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों पर आधारित था.

फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने बताया था

सुरेखा ने बयान में कहा, ‘मैंने जो भी कहा है, वह गलत है, लेकिन आज तक कोई नहीं जानता कि नागा चैतन्य और सामंथा क्यों अलग हुए? क्या उन्होंने कभी इस पर सफाई दी है. मैंने जो कुछ भी कहा है, वह फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने बताया था. हो सकता है कि मैंने गुस्से में रिएक्ट किया हो, लेकिन मैंने जो भी कहा है, वह सच है. मैंने कुछ भी नहीं छुपाया है. मैं केटीआर को नहीं बख्शूंगी.’

नागार्जुन ने सुरेखा पर किया मानहानि का केस

वहीं कोंडा सुरेखा के इस बयान के बाद नागा और सामंथा ने कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था. वहीं नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने सुरेखा के बयान के आधार पर उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. उन्होंने मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘अपने विरोधियों को टारगेट करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के निजी जीवन का इस्तेमाल न करें.’

सामंथा-नागा के सपोर्ट में आए स्टार्स

इस घटना के बाद नागा-सामंथा को उनके साथी एक्टर्स ने सपोर्ट करते हुए इस विवादित बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इनमें अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, नानी, वेंकटेश, प्रकाश राज और कई अन्य सितारे भी शामिल हैं. इस बीच केटी रामा राव ने सुरेखा को लीगल नोटिस भेजा है. केटी रामा राव ने अपने नोटिस में मांग की है कि कोंडा सुरेखा अपना बयान वापस लें और 24 घंटे के भीतर माफी मांगें. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि सुरेखा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए साउथ फिल्म स्टार के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं.