लोगों का पसंदीदा टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है. हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और वीकेंड के वार पर कंटस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे. वहीं मेकर्स ने बिग बॉस के घर की खूबसूरत झलक दिखाई. साथ ही, यह भी बताया है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स पर कैमरों के अलावा किस तरह नजर रखी जाएगी और घरवालों को किन नियमों के दायरे में रहकर खेलना होगा.
शीशे में दिखेगा घरवालों का भविष्य
वीडियो की शुरुआत में बिग बॉस कहते हैं कि इस बार घर में घड़ी तो होगी, लेकिन कंटेस्टेंट्स का समय कैसे बदलेगा, यह बिग बॉस तय करेंगे. घर में एक शीशा लगा है, जिसमें घर वालों का भविष्य बिग बॉस दिखाएंगे. किचन का राशन बिग बॉस की मर्जी से आएगा और यहां के बर्तन भी उनकी मर्जी से ही खड़खड़ाएंगे.
View this post on Instagram
अब तक चार कंटेस्टेंट के नाम हुए हैं रिवील
6 अक्टूबर 2024 को शुरू हो रहा बिग बॉस 18 के लिए अब तक तीन कंटेस्टेंट कन्फर्म हो गए हैं. इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और टीवी एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शहजादा धामी भी होंगे.
वैसे इस बार बिग बॉस के घर का पूरा स्ट्रक्चर बदला हुआ है. घर में आपको घोड़े के साथ ही हाथी भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं घरवालों के पास फोन तो होगा, लेकिन वह बाहरवालों से बात नहीं कर पाएंगे.
कब और कहां देख सकते हैं शो?
बिग बॉस 18 के प्रोमो को देखने से साफ लग रहा है कि इस सीजन में टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल होगा, जिसकी मदद से घरवालों के बिहेवियर और उनके दिमाग में क्या चल रहा है इसका पता भी बिग बॉस लगाएंगे. शो कलर्स चैनल पर 6 अक्टूबर से रात 9 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, ओटीटी पर इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.