हॉस्पिटल से छूटे गोविंदा, फैंस को शुक्रिया कहते हुए कहा- ‘प्लीज इस हादसे को गलत तरीके से मत लें…’

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है, उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जब उन्हें खुद की बंदूक से गोली लग गई थी. फिलहाल, हॉस्पिटल से निकलते ही गोविंदा ने मीडिया से पूरी घटना के बारे में बात की और रिक्वेस्ट किया कि लोग इस हादसे को गलत तरीके से बिल्कुल ना लें.

गोविंदा ने कहा फैंस को शुक्रिया

व्हीलचेयर पर बैठे एक्टर गोविंदा ने सबसे पहले अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद उन्होंने कहा- ‘मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं. आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है. आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जय माता दी.’

कैसे हुआ था हादसा

गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा- ‘ये एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ, ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो. मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे, वो गिरी और चल पड़ी. मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्‍हें अस्पताल लाया गया.’

पर्दे से दूर हैं गोविंदा

गोविंदा ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा बाबू’, ‘राजाजी’, ‘पार्टनर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है. गोविंदा को बड़े पर्दे पर आखिरी बार पहलाज निहलानी द्वारा निर्देशित ‘रंगीला राजा’ (2019) में देखा गया था. फिलहाल, एक्टर काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं.