टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरह ही इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी स्टार्स भी हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे कर रहे हैं. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. बिग बॉस के पिछले एपिसोड में शिल्पा ने खुलासा किया कि 2008 में अपने पैरेंट्स को खो दिया था जिसके बाद वे काफी डिप्रेशन में चली गई थीं.
माता-पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा
8 अक्टूबर के एपिसोड में साथी कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते के साथ एक इमोशनल बातचीत के दौरान, शिल्पा अपने संघर्षों को याद करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति अपरेश रंजीत उस कठिन समय में उनके पिलर ऑफ स्ट्रेंथ बने. शिल्पा ने कहा, “जब 2008 में मेरे माता-पिता का निधन हो गया, तो मैं काफी डिप्रेशन में चली गई थी.
पति ने दांव पर लगाया अपना करियर
अपरेश अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और हम भारत चले आए.” इस दौरान शिल्पा काफी भावुक हो गईं उन्होंने कहा कि अगर अपरेश ने वह बलिदान नहीं दिया होता, तो बैंकिंग इंड़स्ट्री में उनका करियर और ज्यादा ऊंचाइयों तक पहुंच सकता था.
गुणरत्न ने की एक्ट्रेस की तारीफ
इस दौरान गुणरत्न ने शिल्पा से कहा कि अगर वो इंडस्ट्री छोड़कर नहीं जातीं, तो शायद आज उनका बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित जैसा स्टारडम होता. इस बारे में शिल्पा ने कहा, ‘ये नसीब नसीब की बात है, मुझे किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है’.