भारत के ससबे पावरफुल बिजनेसमैन व टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया. रतन टाटा के अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
रतन टाटा के निधन के बाद आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेता बोमन ईरानी ने रतना टाटा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया- उन्होंने लिखा, “उद्योग से लेकर, परोपकार, शान-शौकत, मानवता और जानवरों के लिए उनका प्रेम. उन्होंने देश में बड़ा योगदान दिया है. उनके जाने के बाद भी वह सबके लिए इंडिया के हमेशा सर्वश्रेष्ठ नागरिक रहेंगे. वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. रत्नशा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे”.
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी अपने ट्वीट में रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी रियल हीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे रियल हीरो”.
तारा सुतारिया ने लिखा, “रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. ग्रेट लीडर और सबका दिल जीतने वाले ह्यूमन बींग को अलविदा”. इसके अलावा भी कई सितारे भारत के दिग्गज बिजनेस टायकून के निधन की खबर से बेहद दुखी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- “अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को छुआ. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया उसके प्रति आपके जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और आपकी बहुत याद आएगी सर.”
Through your kindness, you touched the lives of millions.
Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations.
Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024
बता दें कि रतन टाटा ने 7 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर हेल्थ को लेकर सामने आ रही खबरों पर एक पोस्ट शेयर किया था. उनकी पोस्ट में लिखा था, “मेरे स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में मुझे पता है. मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि सभी क्लेम गलत हैं.