Bigg Boss 18: बिग बॉस के लिए मुसीबत बना गधा, PETA ने सलमान खान के शो को भेजा लीगल नोटिस

Bigg Boss 18: टीवी के विवादित और मशहूर शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बॉस में कुछ अलग करने की कोशिश की गई है. इस चक्कर में मेकर्स ने एक गधे को घर में एंट्री दी है, जिसकी वजह से बिग बॉस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने इस गधे के लिए सलमान खान को लेटर भेजा है.

खबर है कि पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) की तरफ से निर्माताओं को लीगल नोटिस भेज दिया गया है. इसके साथ ही शो के होस्ट सलमान खान से पेटा ने आग्रह भी किया है.

खबर के अनुसार पेटा इंडिया के एडवोकेसी एसोसियट शौर्य अग्रवाल ने बिग बॉस के मेकर्स को एक पत्र लिखा है और शो में गधे के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जताई है.

पेटा का लेटर

पेटा इंडिया का ये लेटर एडवोकेट एसोसिएट शौर्या अग्रवाल के नाम से सलमान खान को भेजा गया है. इस लेटर में लिखा है कि एक गधे को शो में रखने से पशु प्रेमी काफी परेशान हैं. आप एक सुपरस्टार हैं. इसलिए आप मेकर्स से यह कह सकते हैं कि इस तरह से पशुओं का इस्तेमाल शो में नहीं होना चाहिए और एक एग्जांपल सेट कर सकते हैं.

एनिमल, एंटरटेनमेंट का विषय नहीं हो सकता

इसी लेटर में लिखा गया है कि ये गधा पेटा को दे दिया जाए तो उसे सही हैबिटेट में भेज दिया जाएगा. इसी के साथ पेटा इंडिया के लेटर में ये भी लिखा है कि इस तरह का फैसला एडवोकेट सदावर्ते के फैन्स का दिल भी जीत लेगा. पेटा इंडिया ने ये भी लिखा कि किसी एनिमल का शो में इस्तेमाल एंटरटेनमेंट का विषय नहीं हो सकता है.

बता दें कि पेशे से वकील गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte) बिग बॉस के घर में अपने पालतू गधे Max के साथ एंट्री की है. बताया जा रहा है कि वह जब तक शो में रहेंगे, उनके साथ उनका गधा भी रहेगा. फिलहाल, पेटा की तरफ से लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद अब ये देखना होगा कि क्या ये गधा, बिग बॉस के घर में रहेगा या फिर बाहर जाएगा.