हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान, बिग बॉस सीजन 18 को होस्ट कर रहे हैं. टीवी का कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस, सलमान के स्वैग के बिना अधूरा है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान इस शो को होस्ट करने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं.
बता दें कि बिग बॉस के पांचवें सीजन को भाईजान ने अपने प्यारे दोस्त संजय दत्त के साथ होस्ट किया था. इसके अलावा, वह बिग बॉस के ओटीटी सीजन भी होस्ट करते हैं. हालांकि, सिकंदर फिल्म की शूटिंग के चलते वह इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट नहीं कर पाए थे उनकी जगह अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट किया था.
‘बिग बॉस के सीजन 18’ में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स हैं और इन सबकी क्लास लगाने के लिए वीकेंड का वार स्पेशल में सलमान मोटी रकम वसूलते हैं. इंस्टैंट बॉलीवुड ने सलमान खान की ‘बिग बॉस 18’ के लिए फीस को खुलासा किया है. हर एक महीने सलमान खान करोड़ों में चार्ज कर रहे हैं.
इंस्टैंट बॉलीवुड की न्यूज के अनुसार, सलमान खान हर महीने के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं यानी अगर यह शो 15 हफ्तों तक चलता है, तो उनकी कुल फीस 250 करोड़ हो सकती है.