Amitabh Bachchan Birthday Special: किस जाति के हैं अमिताभ बच्चन? मेगास्टार ने खुद बताई थी ‘बच्चन’ सरनेम की कहानी

शहंशाह, महानायक जैसे कई उपाधियों से मशहूर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई सुपरहिट फिल्में देने वाले अमिताभ इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. लेकिन क्या आपको अमिताभ बच्चन का असली नाम मालूम है? अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक कायस्थ परिवार में हुआ था. उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन थे और उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था. उनका नाम पहले इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम अमिताभ रख लिया.

कैसे पड़ा बच्चन सरनेम

कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने बताया था कि बच्चन सरनेम उनके पिताजी श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है. बिग बी ने बताया- मेरे पिताजी जाति के बंधन में बंधना नहीं चाहते थे. वो आजाद रहना चाहते थे. उन्हें कवि होने के नाते बच्चन सरनेम मिला.

फिर जब स्कूल में मेरे एडमिशन के लिए गए थे, तो टीचर ने सरनेम पूछा तो पिताजी ने सरनेम बच्चन बताया. तभी से बच्चन सरनेम पड़ा. हमारे सरनेम से आप जाति के बारे में पता नहीं लगा पाएंगे. इसीलिए, पिताजी ने ये जानबूझ कर किया था. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ऐसे घर में जन्म लिया और बच्चन सरनेम के साथ पैदा हुआ.

बिग बी का वर्कफ्रंट

अगर बिग बी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो कुछ वक्त पहले उन्हें कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. इसके अलावा, वह इनदिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म वैट्टियन द हंटर में देखा गया.