बिग बॉस 18 को शुरू हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं और घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों का दौर भी शुरू हो चुका है. घरवाले किसी न किसी वजह से एकदूसरे को टारगेट करते नजर आते हैं. इतने कम दिनों में ही कुछ घरवाले एकदूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं और अब गालीगलौज पर उतारू हो चुके हैं. हाल ही में बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच गालीगलौज भी देखा गया. वीडियो में चुम, अविनाश को साला कहती हुई दिख रही हैं.
चुम ने किया गाली-गलौज
दरअसल, अविनाश और चुम के बीच राशन को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि चुम ने अविनाश को गाली तक दे दी. यह नजारा देखते ही घरवाले हैरान हो गए. गाली सुनकर, अविनाश भी अपना आपा खो बैठते हैं. इसके बाद लिविंग एरिया में आकर सभी घरवालों से बिग बॉस ने बात की. इस दौरान बिग बॉस ने घरवालों के कहा कि घर का कोई दो सदस्य जेल में जाएगा या फिर कोई बिग बॉस के घर से बाहर होगा.
Tomorrow's episode promo : #AvinashMishra Ko Kiya Bigg Boss Ne Be Ghar . 😱
#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 pic.twitter.com/ZM7PopplIG
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 15, 2024
अविनाश हुए बाहर
आज के एपिसोड में बिग बॉस, अविनाश मिश्रा को घर से बेघर होने का हुक्म देते हैं. इसके बाद अविनाश इमोशनल हो जाते हैं. हालांकि, वह सच में बेघर हो जाएंगे या वाइल्ड कार्ड बनकर फिर वापस आएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. अविनाश का एक्जिट आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा.
अब तक दो सदस्य हो चुके हैं बाहर
बिग बॉस के घर से सबसे पहले गधराज को निकाला गया. पेटा (PETA) से नोटिस के बाद उसे मेकर्स ने शो से बाहर किया. वहीं, गधराज के बाद कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते शो से कुछ दिनों के लिए बाहर हुए हैं. माना जा रहा है कि वो एकबार फिर से घर में एंट्री लेंगे.