बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कैसा है सलमान खान के परिवार का हाल, अब अरबाज ने बताया पूरा हाल, कहा- पूरी कोशिश है की वो…

एनसीपी नेता व सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भाईजान का पूरा परिवार घबराया और डरा हुआ है. इस घटना के बाद हर कोई सलमान की चिंता कर रहा है. इस वजह से एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान के छोटे भाई अरबाज खान ने अपने परिवार का हाल बताया.

सलमान की सुरक्षा को लेकर कहा, ‘हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं. सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई और हम भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीजें उसी तरह से हों, जैसी होनी चाहिए और सलमान सुरक्षित रहें.’

अरबाज खान फिल्म बंदा सिंह चौधरी लेकर आ रहे हैं. अरशद वारसी और माही विज स्टारर इस फिल्म का निर्माण अरबाज के प्रोडक्शन हाउस के तले हुआ है. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म आने वाले 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि बाबा सिद्दीकी को शनिवार (12 अक्टूबर) की रात मुंबई के खार इलाके में उनके बेटे के ऑफिस के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेरकर गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक दिन बाद 13 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड कि जिम्मेदारी लेते हुए सलमान खान को वॉर्निंग देते हुए लिखा था, “ सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते है, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है जो सलमान और दाऊद इब्राहिम का फेवर करेगा, वो अपना हिसाब-किताब भी लगाए रखना.”

सलमान के घर पर गोलीबारी फिर सलीम खान को धमकी

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी साल अप्रैल महीने में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलवाई थीं. इसके बाद, सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी दी गई थी.