अपने फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में की. वहीं किंग खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा. उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. फिलहाल, अब फैंस उनकी अगली फिल्म किंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि शाहरुख के साथ उनकी प्यारी बेटी सुहाना खान भी फिल्म में होंगी. इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे.
प्रोफेशनल किलर की भूमिका में होंगे शाहरुख
बॉलीवुड में ये सुहाना की डेब्यू फिल्म हैं, तो वहीं ‘किंग’ की कहानी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में शाहरुख, सुहाना के पिता के रोल में नहीं दिखेंगे. शाहरुख, फिल्म में एक प्रोफेशनल किलर के रोल में दिखेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ सुहाना एक ऐसी लड़की की भूमिका में दिखेंगी, जिसने अपना परिवार खो दिया है और अब वह शाहरुख के प्रोटेक्शन में है.
कब रिलीज होगी किंग
ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख की किंग का प्लॉट और कैरेक्टर कथित तौर पर साल 1994 की अंग्रेजी भाषा की फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से इंस्पायर है. फिलहाल, शाहरुख की किंग 2025 के अंत तक या साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष और निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन होंगे विलेन
खास बात यह है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी होंगे, जो कि खलनायक की भूमिका दिखेंगे. वैसे इससे पहले एक्ट्रेस ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपने एक्टिंग का दम दिखाया था. फिल्म में सुहाना खान के अलावा, अगस्त्य नंदा , खुशी कपूर , वेदांग रैना , मिहिर आहूजा जैसे कलाकार नजर आए थे.