मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं. अबतक इस मशहूर क्विज शो ने कई लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है. वहीं इस शो में कई सेलेब्स भी नजर आ चुके हैं इनमें फिल्मी सितारे और स्पोर्ट्स स्टार भी हैं. लेकिन इस बार के केबीसी 16 में ऐसा कुछ हुआ, जो आज तक कभी नहीं हुआ था.
24 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
दरअसल, केबीसी के हॉटसीट पर बैठे कोलकाता के रहने वाले डॉक्टर नीरज सक्सेना ने लाइफ लाइन रहते हुए अपनी मर्जी से गेम को क्विट कर दिया. केबीसी के 24 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट ने अपनी मर्जी से गेम को छोड़ा हो.
डॉक्टर नीरज सक्सेना जेआईएस यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर हैं. देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उनके बॉस थे. उनकी टीम में रहकर नीरज ने काम किया था. हॉट सीट पर बैठने के बाद नीरज ने दो लाइफ लाइन-ऑडियंस पोल और वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल करके 3 लाख 20 जीतते हुए गेम के दूसरे पड़ाव को पार कर लिया.
जो प्राप्त है वो पर्याप्त है
लेकिन तभी अमिताभ बच्चन आगे कुछ कहते डॉ. नीरज सक्सेना ने हाथ जोड़कर विनम्र विनती करते हुए कहा कि वह शो को क्विट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘सर एक निवेदन है, मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि बाकी जो बचे हुए हैं, उनको मौका मिले. यहां सब हमसे छोटे हैं. जो प्राप्त है वो पर्याप्त है.”
अमिताभ बच्चन भी हुए हैरान
डॉक्टर नीरज के इस फैसले ऑडियंस हैरान हो जाती है. इसके बाद अमिताभ बच्चन भी हैरानी से कहते हैं,”सर हमने पहले कभी ये उदाहरण देखा नहीं. ये आपकी महानता और बड़ा दिल है और हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है. ‘हम अपनी जनता को बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है इस पूरे खेल के दौरान, 20 से ज्यादा वर्षों से ये चल रहा है. किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट किया हो.’ डॉक्टर नीरज सक्सेना अपने साथ 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए.