रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब मेकर्स ने ‘सिंघम अगेन’ का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ रिलीज कर दिया है, जो कि हनुमान चालीसा से इंस्पायर है.
हनुमान की भूमिका में दिखे रणवीर सिंह
गाने की शुरुआत होती है ‘सिंघम’ अजय देवगन से जो कहते हैं, “गूगल में बाजीराव सिंघम टाइप कर ले पता चल जाएगा तेरा बाप क्या चीज है. जिससे नफरत करता है या जिससे प्यार करता है उसके लिए कहीं भी जा सकता है.” इसके बाद गाने में एंट्री होती है रणवीर सिंह की जिन्हें गाने में हनुमान के किरदार में दिखाया गया है. रणवीर, हनुमान जी के गदे से दुश्मन को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका में टाइगर श्रॉफ को दिखाया गया है.
‘सिंघम अगेन’ के पहले ट्रैक ‘जय बजरंगबली’ को एक नहीं कई टैलेंटेड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. इनमें श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितेय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी , साहिथी चागंती, मनीषा पंडरंकी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नादप्रिया, और वाग्देवी शामिल हैं.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट और रिलीज डेट
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण सहित कई कलाकार दमदार रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी.