ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा अभिषेक बच्चन का नाम, क्या बनेगी बच्चन परिवार की बहू?

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी वक्त से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन की खबरें चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में कई बार दावा किया गया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इन सभी अफवाहों के बीच अब जूनियर बच्चन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ जुड़ रहा है. अभिषेक के साथ उनके अफेयर की खबरों की वजह से ऐश्वर्या के फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल

हाल ही में निम्रत के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स कर अभिषेक बच्चन संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा है- ‘क्या ये सच में अभिषेक बच्चन को डेट कर रही हैं’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘निम्रत बच्चन बनने का सपना देख रही हैं’.

बता दें कि निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन फिल्म दसवीं में साथ दिखे थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अभिषेक की पत्नी का किरदार निभाया था और फैंस ने भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘दसवीं’ के सेट पर ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. वहीं इस फिल्म में अभिषेक की जबरदस्त एक्टिंग देखने के बाद उन्हें उनके पिता मेगास्टार अमिताभ बच्चन से भी सराहना मिली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं अगर ऐश्वर्या के बारे में बात करें, तो वह राधिका और अनंत की शादी में बच्चन फैमिली के साथ नजर नहीं आई थीं, जिसके बाद बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या के बीच खटपट की खबरें तेज हो गईं.

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

खबरों की मानें तो शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में होंगे. खास बात यह है कि इस खबर की पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने की थी. बिग बी ने X हैंडल पर एक फैन पेज के पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘जिन्होंने अभिषेक सर को ब्रीद इनटू द शैडोज, रावण और बॉब बिस्वास में देखा है, उन्हें पता होगा कि निगेटिव रोल में वह किस लेवल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन पर कभी शक न करें.’ अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…’ऑल द बेस्ट अभिषेक.. यही समय है.’

बता दें कि किंग खान के साथ अभिषेक बच्चन ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब जूनियर बच्चन विलेन के किरदार में दिखेंगे. इससे पहले उन्होंने ‘युवा’ और ‘रावण’ में दमदार विलेन की भूमिका निभाई है जिनमें उनके काम को खूब सराहा गया था.