बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान को किया शादी के लिए प्रपोज, ऐसा था भाईजान का रिएक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल हैं, लेकिन इसके बावजूद दंबग भाईजान अपने काम को लेकर पूरी तरह से कमिटेड हैं और तमाम धमकियों के बीच सलमान ने इस बार के वीकेंड का वार की शूटिंग की. वीकेंड का वार स्पेशल में भाईजान ने घरवालों की क्लास भी लगाई और उनसे हंसी-मजाक भी किया.

चाहत ने शादी के लिए भाईजान को किया प्रपोज

इस दौरान सलमान ने चाहत पांडे से खिंचाई करते हुए उनके होने वाले जीवनसाथी के बारे में सवाल पूछे. दरअसल, चाहत पिछले हफ्ते शो में अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के बारे में बात करते हुए दिखी थीं.

वीकेंड का वार में सलमान ने चाहत से पूछा कि कैसी खूबियां उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में चाहिए. इस पर चाहत ने बताया कि कई खूबियां करणवीर मेहरा में मिलती हैं जैसे उनका जिम जाना और डांस करना. इसके बाद चाहत, सलमान को कहती हैं कि आप ही मुझसे शादी कर लो आप में कई खूबियां हैं. इस पर सलमान शरमा जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं सलमान

वहीं बिग बॉस के सेट पर सलमान ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा- यार कसम खुदा की इस वक्त में मैं अपने जीवन में क्या-क्या झेल रहा हूं, ये मैं ही जानता हूं और मुझे अब इसको संभालना है. मुझे आज यहां आना ही नहीं था. ये मेरी कमिटमेंट है, जिसकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं. ये मेरा काम है, बस यही बड़ी वजह है.

बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस को व्हॉटसऐप पर सलमान खान के नाम पर 5 करोड़ की रंगदारी को लेकर मैसेज आया था. बाबा सिद्दीकी और इस मैसेजे के बाद सलमान की सुरक्षा को और ज्यादा टाइट कर दी गई है.

हेमा हुईं बेघर

बिग बॉस के घर में इस बार हेमा शर्मा को बाहर कर दिया गया है. हेमा पहली कंटेस्टेंट हैं जो शो से बाहर हुई हैं. हेमा ने ‘यमला पगला दीवाना, फिर से’, ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस बार के वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और सुदेश लहरी नजर आए और घरवालों से मस्ती मजाक के साथ मजेदार टास्क भी करवाए. इस दौरान गेस्ट के सामने ही करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई. करणवीर ने अविनाश को कहा- मैं तुम्हारा पापा हूं. इसके बाद अविनाश अपना आपा खो बैठते हैं और करणवीर से लड़ने लगते हैं. शो के नए प्रोमो वीडियो में करणवीर, अविनाश को उकसाते हुए धमकी देते नजर आ रहे हैं.