बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. काले हिरण के शिकार को लेकर बिश्नोई समाज उनसे पहले ही खफा है और अब बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि मैं ये साफ करता हूं कि सोमी अली मेरे टच में नहीं हैं.
जो गुनाह करता है उसी को माफी मांगनी पड़ती है
दूसरा ऐसा है कि कोई किसी की ओर से माफी मांगे, पूजा करे तो समाज ये परमिशन नहीं देता है. जो गुनाह करता है उसी को माफी मांगनी पड़ती है. पश्चाताप उसी को करना पड़ता है. जहां तक माफी की बात है तो अब तो सलमान के पिता सलीम खान ने झूठ बोला है कि सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया है तो अब तो सलमान को माफ नहीं किया जा सकता है.
पीएम मोदी से की अपील
देवेंद्र ने आगे कहा- आप झूठ बोलकर बच नहीं सकते हो. सच बोलकर बचाया जा सकता है कि गलती हो गई माफ कर दो. बाकी कोर्ट का केस है, वहां चल रहा है. अब हम इसे माफी भी नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. पहले पैसों का आरोप लगाया था. वो हमारा गुनहगार है. मैं तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कानून मंत्री से अपील करता हूं कि इस केस को रोज सुनवाई करके सलमान को सजा दिलवाई जाए.
सोमी ने किया खुलासा
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफी किस बात की मांगे. वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने खुलासा करते हुए बताया था कि सलमान ने खुद उन्हें बताया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा था. हालांकि, सलमान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.