”हीरो को Kiss करने में नहीं होती कोई आपत्ति” एक बार फिर अन्नू कपूर ने प्रियंका चोपड़ा पर साधा निशाना- कहा मुझे मना किया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार रोल निभाएं हैं. इसके अलावा एक्टर को उनके बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में एक्टर ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को लेकर ऐसा कुछ है जिससे उनकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, अन्नू कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने ‘7 खून माफ’ में काम किया था. इस फिल्म में प्रियंका ने अन्नू कपूर के साथ किसिंग सीन करने से मना कर दिया था. अब अन्नू ने अपने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की.

न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट पर अन्नू कपूर से जब पूछा गया कि ‘खबर आई थी कि फिल्म में अन्नू कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने किस करने से मना कर दिया.

अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका को नहीं होती कोई आपत्ति

इस पर अन्नू कपूर कहते हैं कि अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को कोई आपत्ति नहीं होती. ‘अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘हीरो को किस करने में किसी भी हीरोइन को आपत्ति नहीं होती है. वो तो मेरे पास न शक्ल, न सूरत और ना ही पर्सनैलिटी है, इसलिए प्रॉब्लम हुई.’ एएनआई के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

देसी गर्ल ने एक्टर को सुनाई थी खरी-खोटी

बता दें कि ये कंट्रोवर्सी जब शुरू हुई थी तब प्रियंका चोपड़ा ने भी खुलकर इस पर अपनी राय रखी थी. अन्नू कपूर पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि ‘अगर वह इंटीमेट सीन्स करना चाहते हैं और इस तरह की घटिया बातें बोलना चाहते हैं तो उन्हें दूसरी तरह की फिल्में करनी चाहिए. इस तरह के सीन्स कभी भी हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं थे. मुझे ये बहुत खराब लगा. मुझे नहीं लगता कि उनको ऐसा कहना शोभा देता है. उनके बयानों ने मुझे वास्तव में परेशान कर दिया है. जिस तरह से उन्होंने बात की, वह बहुत गलत था.’

बता दें कि सात खून माफ साल 2011 में आई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के 7 पति थे, जिसमें से एक पति का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था.