बॉलीवुड में पिछले कई सालों से सेलेब्रेटी पान-मसाले गुटखे का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से इन स्टार्स को ट्रोल भी किया जाता है. अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वैसे बिग बी और अक्षय कुमार ने पान-मसाले के विज्ञापन को करने के बाद लोगों से माफी भी मांगी थी.
पान-मसाले के ऐड को अनिल कपूर ने किया मना
फिलहाल, अब बॉलीवुड के ‘झक्कास’ अभिनेता अनिल कपूर ने पान मसाले के विज्ञापन को करने से मना कर दिया है. अनिल को इस ऐड के 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे.
रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि ऑडियंस के प्रति उनकी जिम्मेदारी है और वे पैसों की परवाह किए बिना ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करना चाहते जो संभावित रूप से लोगों की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अभिनेता पिछले कुछ सालों में उन ब्रैंड्स के बारे में सजग हो गए हैं जिनके साथ वे जुड़ना चाहते हैं.
View this post on Instagram
अपनी वैल्यू को पैसों से ऊपर रखते हैं
अनिल कपूर ने हमेशा स्वस्थ रहने और हेल्दी खाने को बढ़ावा दिया है. वे अपनी वैल्यू को पैसों से ऊपर रखते हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट को सावधानी से चुनते हैं. बता दें कि हाल के दिनों में कार्तिक आर्यन और जॉन अब्राहम जैसी हस्तियों ने भी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया था.
अनिल कपूर का वर्कफ्रंट
आने वाले समय में अनिल कपूर एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे. वैसे अनिल कपूर को आखिरी बार दिव्या खोसला के साथ फिल्म सवी में देखा गया था. इसके अलावा, एक्टर फिल्म फाइटर में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आए थे.