एक बार फिर से काले हिरण का साया सलमान खान के पीछे पड़ गया है, जिसके कारण सलमान खान की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल हो गई है. काले हिरण शिकार मामले में भले ही कोर्ट ने सलमान को जमानत मिल गई हो, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें माफ नहीं किया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस वजह से एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अब इस बीच सलमान का 17 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काले हिरण मामले पर खुलकर बातचीत करते दिखाई दिए.
पुराने वीडियो में किया खुलासा
साल 2008 में दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में सलमान, इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए ब्लैक बग के केस के बारे में बात कर रहे हैं. इंटरव्यू में जब एंकर ने सलमान से कहा कि उन्हें नहीं लगता सलमान खान ने काले हिरण को गोली मारी है. एंकर की इस बात का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, “यह एक लंबी स्टोरी है, लेकिन मैं वह नहीं था, जिसने गोली मारी’. इसके बाद जब सलमान खान से ये पूछा गया कि उन्होंने किसी और का नाम क्यों नहीं लिया और पूरा ब्लेम अपने ऊपर क्यों लिया… तो उन्होंने सीधा कहा, ‘अब इसका कोई मतलब नहीं है’.
I wasn’t the one who shot the blackbuck says Salman (2008)
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip
सोमी ने कहा सलमान ने मारा काला हिरण
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफी किस बात की मांगे. वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने खुलासा करते हुए बताया था कि सलमान ने खुद उन्हें बताया था कि उन्होंने काले हिरण को मारा था. हालांकि, सलमान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.