12वीं फेल, हसीन दिलरुबा और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों से सराहना पा चुके विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज हो चुका है. भारतीय इतिहास की एक दर्दनाक घटना पर आधारित फिल्म में साल 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है जिसने पूरे देश को अंदर से झकझोर दिया था. इसमें एक लंबा कोर्ट ट्रायल भी दिखाया गया है, जिसमें विक्रांत का किरदार पैरवी करते हुए नजर आ रहा है.
पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे विक्रांत मैसी
यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई थी. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के किरदार में हैं, जो गोधरा कांड की सच्चाई की तह तक जाता है, लेकिन खुद ही एक चंगुल में फंस जाता है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में कुछ जरूरी पूछे गए हैं. जैसे, असल में क्या हुआ था? अतीत के बारे में जानकारी किसके पास है? किसने गलत जानकारी दी? और यह हमारे आज को कैसे प्रभावित करता है? फिल्म देखने के बाद शायद इन तमाम सवालों का जवाब मिल जाए.
टीजर को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी, सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं.”
कब रिलीज होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है. ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.