सीमा सजदेह ने सलमान और मलाइका के रिश्ते पर की खुलकर बात, कहा- ‘मुसीबत आती है तो…’

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous lives of bollywood wives) में आने के बाद से चर्चा में हैं. शो के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए, जो कि चर्चा में बना हुआ है.

सोहेल से अलग हो चुकी हैं सीमा

बता दें कि सीमा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और सोहेल से उनका तलाक साल 2022 में हुआ था. वहीं सोहेल के दूसरे भाई अरबाज खान का भी तलाक मलाइका अरोड़ा से हो चुका है. अलग होने के बावजूद मलाइका और अरबाज एक दोस्त की तरह हैं. हर मुश्किल वक्त में वह उनके साथ खड़े रहते हैं.

मलाइका के साथ खान परिवार

11 सिंतबर को जब मलाइका के पिता अनिल मेहता का निधन हुआ था तब सबसे पहले अरबाज खान ही उनके घर पहुंचे थे. उस वक्त पूरा खान परिवार मलाइका के साथ खड़ा था. हालांकि, जिस वक्त ये घटना हुई उस समय सलमान शहर में नहीं थे, लेकिन उनका परिवार, मलाइका के साथ मौजूद था. इसके बाद सलमान भी शोक व्यक्त करने के लिए मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे थे. यह पहली बार था जब सलमान अपने दूसरे भाई अरबाज खान के 2017 में तलाक के बाद मलाइका के साथ फिर से मिले.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

खान परिवार एक मजबूत चट्टान की तरह

अब इन सब के बीच एक इंटरव्यू में सीमा ने सलमान खान और खान परिवार को लेकर खुलकर बात की. सीमा ने कहा, ‘खान परिवार एक मजबूत चट्टान की तरह है. जब भी किसी पर मुसीबत आती है या किसी को मदद की जरूरत होती है, वे हमेशा साथ खड़े रहते हैं. यही गुण उन्हें एक सच्चा परिवार बनाता है.’

फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स का नया सीजन 18 अक्टूबर को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. इसमें भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह और नीलम कोठारी नजर आ रही हैं.