”मेरे करण-अर्जुन आएंगे” सलमान खान ने फैंस को दी खुशखबरी, टीजर रिलीज करते हुए ‘करण-अर्जुन’ की रिलीज डेट से उठाया पर्दा

बॉलीवुड में इनदिनों कई सुपरहिट फिल्में दोबारा से रिलीज हो रही हैं. अब तक कई कल्ट क्लासिक फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हो चुकी हैं. अब इसी लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म करण-अर्जुन भी शामिल हो गई है. 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है. इस बात की घोषणा खुद सलमान खान ने की.

दोबारा रिलीज हो रही करण-अर्जुन को लेकर सलमान खान ने लिखा-“राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में!”

करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से देखें

बता दें कि करण-अर्जुन में सलमान खान ने करण का रोल निभाया था, तो वहीं शाहरुख, अर्जुन का रोल प्ले किया था. वहीं इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने की खुशी में ऋतिक रोशन ने एक्स पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- “सिनेमा फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से देखें!”

करण-अर्जुन की कहानी

करण-अर्जुन की कहानी दो भाइयों के पुनर्जन्म की कहानी है. फिल्म की पूरी कहानी करण (सलमान खान) और अर्जुन (शाहरुख खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां (राखी) की रक्षा करते हुए ठाकुर संग्राम सिंह (अमरीश पूरी) के साथ लड़ाई के दौरान मारे जाते हैं. दोनों बेटों की मौत के बाद, उनकी मां (राखी) कहती है कि मेरे करण-अर्जुन वापस आएंगे और बदला लेगें. फिल्म में करण और अर्जुन का पुनर्जन्म होता है और फिर वे उसी गांव में जाते हैं जहां उनकी मां उनकी वापसी का इंतजार कर रही थी. फिल्म में काजोल और ममता कुलकर्णी भी थीं.