अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ ब्रेकअप को किया कंफर्म!, कहा- अभी सिंगल हूं…

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी वक्त से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं. खबरों की मानें तो दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन दोनों ही ने इस खबर को पुष्टि नहीं की है. लेकिन इस बीच अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में अर्जुन कपूर ने बताया कि वह अभी सिंगल हैं, रिलेक्स.. फिलहाल, अर्जुन का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका के बर्थडे पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था-“कभी मत भूलिए कि आप कौन हैं – द लायन किंग.”

मलाइका ने भी नहीं किया अर्जुन कपूर को विश

वैसे अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भी मलाइका ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश नहीं किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप कई महीने पहले हो चुका है. इतना ही नहीं दोनों को अब अलग-अलग ही देखा जाता है और दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते भी दिखते हैं.

हो चुका है ब्रेकअप

बता दें कि पिंकविला ने बताया था कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, “मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में रिस्पेक्टफुली चुप्पी बनाए रखेंगे.’ रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, ”वे किसी को भी अपने रिश्ते को खींचने की इजाजत नहीं देंगे.”

अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट

अगर अर्जुन के बारे में बात करें तो वह सिंघम अगेन में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की फिल्म में उनकी भूमिका एक विलेन की है. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर और जैकी श्रॉफ जैसे कई एक्टर्स हैं. फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.