बिग बॉस का घर धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रहा है. छोटी-छोटी बातों पर कंटेस्टेंट एकदूसरे से लड़ते नजर आते हैं. अब इस बीच बिग बॉस 18 के मेकर्स ने नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसमें रजत दलाल और अविनाश मिश्रा एकदूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
रजत और अविनाश में हुई धक्का-मुक्की
नए प्रोमो वीडियो में रजत दलाल घरवालों से कहते हैं कि अगर कोई इस घर में लड़कियों से बदतमीजी करेगा, तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं. इसके बाद रजत, चाहत पांडे को सपोर्ट करते हुए अविनाश मिश्रा से भिड़ जाते हैं और फिर दोनों में धक्का-मुक्की होती है.
विवियन और करणवीर के बीच बढ़ा क्लैश
इसके बाद करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर इस मुद्दे पर विवियन डीसेना से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन विवियन, करणवीर से बात करने से इनकार कर देते हैं. इसके बाद, बिग बॉस के घर में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन टास्क होता है, जिसमें घरवालों को शॉक बैंड पहने हुए दिखाया जाता है. बिग बॉस बताते हैं कि जिस भी घरवाले को सबसे ज्यादा शॉक लगेंगे वो बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
बिग बॉस ने लगाया घरवालों को शॉक
प्रोमो वीडियो में चाहत, एलिस और शिल्पा जैसे कई कंटेस्टेंट को शॉक लगते हुए दिखाया जाता है. वहीं चाहत और श्रुतिका अर्जुन को कनफेशन रूम में बुलाते हैं, तो वह अविनाश की शिकायतें करती हैं. फिलहाल, अब अपकमिंग एपिसोड में मालूम चलेगा कि कौन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है.
ये कंटेस्टेंट हो चुके हैं बाहर
बता दें कि बिग बॉस के घर से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. इनमें सबसे पहले वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और दूसरे हफ्ते अनुपमा फेम एक्ट्रेस मुस्कान बामने बाहर हुई हैं. तीसरे हफ्ते वीकेंड का वार में नायरा बनर्जी भी बाहर हो गई हैं.