‘सिंघम अगेन’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैची, सिंबा के फ्लर्ट से लेकर इन 12 सीन में भी होगें बदलाव

इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है. इनमें रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है और दूसरी अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ है. दोनों ही फिल्मों का जॉनर अलग है, लेकिन दोनों ही फिल्में इस साल 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. वहीं इस बीच सिंघम अगेन के कुछ सीन्स को सेंसर बोर्ड ने बदलने की सलाह दी है, जो कि रामायण से जुड़े हुए हैं.

क्या-क्या होंगे बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से 7 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो हटाया गया है. पहले 23 सेकंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह) के रूप में दिखाया गया है, जबकि एक अन्य सीन में सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले वीडियो में कुछ मामूली बदलाव करने की बात कही गई है.

इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से रावण के ‘सीता को पकड़ने, खींचने और धक्का देने’ वाले 16 सेकंड के सीन को हटाने के लिए कहा है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने 29 सेकेंड के एक उस सीन को भी हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें हनुमान को जलते हुए और सिंबा को फ्लर्ट करते हुए दिखाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय राजनयिक संबंध भी हो सकते प्रभावित

टीम से 26 सेकंड के एक संवाद और दृश्यों को हटाने के लिए भी कहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे पड़ोसी राज्य के साथ भारत के अंतरराष्ट्रीय राजनयिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं.

शुरुआत में डिस्क्लेमर भी दिखाया जाएगा

इसके अलावा पूरी कहानी में शुरुआत में एक डिस्क्लेमर भी डालने का निर्देश दिया गया है. इसमें लिखा होगा- ‘यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक रचना पर आधारित है. हालांकि, यह फिल्म भगवान राम की कहानी से प्रेरित है लेकिन न तो इसकी कहानी और ना ही किरदारों को पूज्य देवताओं के रूप में देखा जाना चाहिए. कहानी में आज के चरित्र, लोग, समाज, उनकी संस्कृतियां, रीति-रिवाज, प्रथाएं और परंपराएं दिखाई गई हैं.’