नितेश तिवारी के डायरेक्श में बनने वाली फिल्म रामायण इनदिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म से अब तक रणबीर कपूर, साई पल्लवी और अरुण गोविल का लुक भी लीक हो चुका है. वहीं इस फिल्म में रॉकी भाई यश भी होंगे, जो कि फिल्म में रावण की भूमिका निभाएंगे. फिलहाल, मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में इस फिल्म से कौशल्या, लक्ष्मण के किरदार का भी खुलासा हुआ है.
माता कौशल्या की भूमिका में दिखेंगी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन
फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने निभा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इंदिरा ने ये भी बताया कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता, रावण, राजा दशरथ और लक्ष्मण का किरदार में कौन से एक्टर नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
इंदिरा ने उठाया किरदारों से पर्दा
इंदिरा ने जॉइन फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर कपूर- भगवान राम, साई पल्लवी- माता सीता, और यश- रावण के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि इस फिल्म में टीवी एक्टर्स को बड़ा मौका मिला है.
View this post on Instagram
रवि दुबे बने रामायण का हिस्सा
‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके टीवी एक्टर रवि दुबे इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. इंदिरा ने बताया कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने इस फिल्म में राजा दशरथ का किरदार निभाया है और वह असली में ही राजा दशरथ की तरह दिखते हैं.
यश निभाएंगे रावण का किरदार
रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले केजीएफ स्टार यश की पोशाक असली सोने की होगी. ‘यश’ के लिए जो कपड़े बनाए जा रहे हैं वे असली सोने के होंगे, क्योंकि पौराणिक कहानी रामायण में रावण सोने की लंका का राजा था. इसलिए, उनके सभी कपड़े जो भी उपयोग किए जा रहे हैं, असली सोने से बने हैं. सोने की पोशाक का वजन करीब 15 किलो है. फिलहाल, अभी मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई भी बयान नहीं आया है.
रणबीर कपूर की फीस
ऐसी भी खबर है कि फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता के बाद ‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर ने 75 करोड़ की फीस चार्ज की है. वैसे एनिमल के लिए रणबीर ने 35 करोड़ की फीस ली थी. वहीं, सीता का रोल प्ले कर रही साई पल्लवी 6 करोड़ चार्ज कर रही हैं. फिल्म साल 2027 के अक्टूबर में रिलीज होगी.